Saturday, April 26, 2025

चैत्र नवरात्रि पर मां बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की खास सुविधा

Must Read

 डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के भक्तों के लिए भी आस्था का प्रमुख केंद्र है। यह 1600 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है, जहां पहुंचने के लिए 1100 से अधिक सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं, हालांकि रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है। नवरात्रि के दौरान हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं, जिससे यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है।

रेलवे की विशेष व्यवस्था

इस बार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रेलवे ने श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। डोंगरगढ़ स्टेशन पर 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त स्टॉपेज दिया गया है। इसके अलावा, चार लोकल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को यात्रा में और अधिक सुविधा मिलेगी।

रेलवे ने इंटरसिटी और शिवनाथ एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े हैं, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु आराम से यात्रा कर सकें।

यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान

राजनांदगांव रेलवे स्टेशन प्रबंधक आरके बर्मन ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ में एक बड़ा मेला आयोजित होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती, स्काउट गाइड वालंटियर और शौचालय की विशेष व्यवस्था की गई है।

इससे श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे शांति से मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर सकें।

- Advertisement -
Latest News

Breaking News: NIA की टीम पहुंची मृतक दिनेश मिरानिया के घर, पहलगाम आतंकी हमले की जुटाई जानकारी

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तेजी...

More Articles Like This