Saturday, April 26, 2025

ब्रेकिंग:-: जगदलपुर रेलवे स्टेशन के चीफ बुकिंग सुपरवाइजर गिरफ्तार… 14 लाख रुपए गबन का आरोप

Must Read

जगदलपुर 23फरवरी 2025:- जगदलपुर रेलवे स्टेशन के चीफ बुकिंग सुपरवाइजर केएसके पटनायक पर 14 लाख रुपए गबन का आरोप है।

बताया जा रहा है कि रेलवे की ऑडिट में वे 14 लाख रुपए का हिसाब नहीं दे पाए। जिसके बाद विशाखापट्टनम से विजिलेंस की टीम पहुंची और उन्हें पूछताछ के लिए नाइट एक्सप्रेस के माध्यम से अपने साथ विशाखापट्टनम लेकर गई है। दरअसल, केएसके पटनायक टिकटों के पैसों को बैंक में जमा नहीं करवा रहे थे। बल्कि इस रकम को अपने पास में रखकर बैंक की फर्जी रसीद ही बुक्स में दर्शा रहे थे।

वहीं जब ऑडिट की टीम ने जनरेट किए गए टिकट, उनकी राशि और रेलवे के खातों में जमा की गई राशि के साथ रेलवे के बैंक खाते की स्टेटमेंट का मिलान किया तो इसमें उन्हें गड़बड़ी मिली। इसी गड़बड़ी को पकड़कर उन्होंने विलिजेंस विभाग को इसकी सूचना दी थी।

जगदलपुर रेलवे स्टेशन में गबन का ऐसा पहला मामला सामने आया है। बुकिंग सुपरवाइजर के रूप में केएसके पटनायक बस्तर के सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट बुकिंग सेगमेंट के प्रमुख हैं। वहीं रोजाना करीब 150 से ज्यादा यात्री टिकट बुक करवाने पहुंचते हैं।

- Advertisement -
Latest News

*श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल, हाईकोर्ट ने 60 दिनों में शिकायत पर निर्णय लेने सहायक पंजीयक, फर्म्स एवं...

कोरबा की प्रमुख धार्मिक व लोकप्रिय धार्मिक संस्था श्याम मित्र मंडल इन दिनों आंतरिक विवादों और कानूनी जाँच के...

More Articles Like This