Friday, April 25, 2025

सुपर ओवर में रोमांच की पराकाष्ठा: गोलू की घातक गेंदबाज़ी से लीजेंड 11 ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

Must Read

कोरबा। ओपन थिएटर घंटाघर: स्वर्गीय डॉक्टर बंसीलाल महतो की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरम पर है। आज टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला लीजेंड 11 और Rhino Warrior के बीच खेला गया, जिसने दर्शकों को सांसें रोक देने वाला रोमांच दिया।

मैच की शुरुआत में Rhino Warrior ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। Legend 11 ने निर्धारित ओवरों में 102 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में Rhino Warrior की टीम भी अंत तक लड़ी और 101 रन बनाकर मैच टाई करा दिया।

फिर बारी आई सुपर ओवर की, जहाँ गेंदबाज़ गोलू ने दो गेंदों में दो विकेट चटकाकर विपक्ष की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। Legend 11 को जीत के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत थी, जिसे उन्होंने पहली ही गेंद पर पूरा कर लिया।

गोलू को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया। यह जीत Legend 11 को सेमीफाइनल में ले गई, और दर्शकों को कोरबा क्रिकेट इतिहास का एक अविस्मरणीय मैच देखने को मिला।आयोजन में
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस ऐतिहासिक मुकाबले के
वरिष्ठ पत्रकार गेंदलाल शुक्ला,पार्षद ढोढ़ीपारा लक्ष्मण श्रीवास,पार्षद पोंडीबहार
श्रीमती चंद्रकली जायसवाल,
ममता यादव,
पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास,
विधायक प्रतिनिधि शिव जायसवाल साक्षी बने। इन अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल को सामाजिक समर्पण और युवा सशक्तिकरण का माध्यम बताया।आयोजन समिति के अनुसार, शेष मुकाबलों के बाद चौथी सेमीफाइनल टीम की घोषणा होगी और अंतिम विजेता का फैसला एक भव्य फाइनल मैच में किया जाएगा।
स्व. डॉ. बंसीलाल महतो की स्मृति में आयोजित यह टूर्नामेंट युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित कर रहा है और कोरबा में खेल संस्कृति को नई दिशा दे रहा है।

अब तक सेमीफाइनल में पहुंची टीमें:

  1. D.V Project
  2. Striking Eagles
  3. Legend 11
- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This