Friday, April 25, 2025

अहमदाबाद की बहुमंजिला इमारत में आग लगने पर महिला ने कैसे बचाई अपनी और बच्चों की जान, देखे विडिओ

Must Read

अहमदाबाद में पिछले शुक्रवार को एक बहुमंजिला आवासीय भवन में आग लग गई।आग देखते ही देखते फैल गई।ऐसे में अपार्टमेंट के निवासी बेहद भयभीत हो गए।फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और यह भी सुखद रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई।इस बीच महिलाओं ने अपने बच्चों को अन्य युवकों की मदद से जिस तरह रेस्क्यू किया उसका वीडीओ अब सोशल मीडिया पर वायरल है।जिसे देख लोग महिला के साहस और सूझबूझ की दाद दे रहे है।

गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को एक बहुमंजिला अपॉर्टमेंट में आ लग गई। आग लगने की सूचना पर बिल्डिंग में अफरा-तफरी फैल गई। लोग बालकनी से कूदकर दूसरी मंजिल पर जाने लगे। आगजनी की यह घटना खोखरा सर्किल स्थित परिस्कार 1 अपार्टमेंट में हुई।

O महिलाओं के साहस और सूझबूझ से बची बच्चों की भी जान

इस दौरान आग के धुएं में फंसी तीन महिलाओं ने बेहद सूझबूझ से काम लिया और बच्चों को सीढ़ियों से ले जाने की बजाए बालकनी से लटकाकर दूसरी मंजिल पर भेजा। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग को बुझाया। गनीमत यह रही कि दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कुछ घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस पूरी घटना में एक बच्ची नीचे गिरने से बाल-बाल बची।अनेक लोग बिल्डिंग से लटकते भी दिखे।

O छठवें फ्लोर पर लगी थी आग

आग खोखर सर्किल स्थित परिस्कर 1 अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल पर लगी। शुरुआती जांच में सामने आया है फ्लैट में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी। आग ने कुछ इस तरह विकराल स्वरूप धारण कर लिया की पूरी इमारत आग की चपेट में आई। लोग बचने के लिए पैसेज से लटकते तक नजर आए। हालांकि फायर विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, हादसे में 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया था। बिल्डिंग में आग लगने की यह घटना तीन बजे के करीब हुई।

- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This