कोरबा। कोरबा सेंट्रल एवं जेसीरेट विंग के संयुक्त तत्वावधान में 22 अप्रैल को न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, रामपुर में फायर एवं इमरजेंसी रेस्पोंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्कूली छात्रों को आगजनी जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में सही प्रतिक्रिया देने हेतु जागरूक एवं सक्षम बनाना था। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कोरबा की विशेष प्रशिक्षित अग्नि-शमक दल-डीडीआरएफ टीम द्वारा किया गया।
संस्था के सचिव सीए अंकित अग्रवाल ने बताया कि, कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यक्रम निदेशक जेसी हर्ष गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों के स्वागत किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्रीनिवास राव ने इस कार्यक्रम की सराहना की। प्रशिक्षण में डीडीआरएफ टीम ने सबसे पहले विद्यार्थियों को आग लगने के कारणों, बचाव के तरीकों एवं आपातकालीन स्थितियों से निपटने के बुनियादी सिद्धांतों की जानकारी दी। तत्पश्चात, गैस सिलेंडर, अग्निशामक यंत्रों एवं अन्य उपकरणों की सहायता से रियल-टाइम प्रदर्शन (प्रैक्टिकल) देकर आग पर काबू पाने की तकनीक सिखाई गई।
कार्यक्रम के सह-निदेशक मोहित सिंघल, सीए मोरध्वज गर्ग, जेसीआई के अध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल, जेसिरेट अध्यक्षा सीए आयुषी अग्रवाल, उपाध्यक्ष आयुष अग्रवाल, प्रियम अग्रवाल, कपिल विश्वकर्मा, हेमंत अग्रवाल, डॉ. ज्योति बाला, सोनम अग्रवाल, समृद्धि गुप्ता सहित अन्य जेसी सदस्य उपस्थिति रहे।