Thursday, April 24, 2025

इंटरनेट कैफे के संचालक ने महतारी वंदन में जोड़ा था सनी लियोनी का नाम, हुई गिरफ्तारी

Must Read
बस्तर : तालुर इलाके में प्रदेश सरकार की महतारी वंदन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस योजना के तहत पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी को लाभार्थी के रूप में दर्ज किया गया और उनके नाम पर बैंक खाते में हर महीने 1,000 रुपये का अंतरण भी होता रहा। जैसे ही यह मामला प्रशासन के संज्ञान में आया, अधिकारियों के होश उड़ गए।

जांच में पता चला कि यह मामला फर्जीवाड़े का है। बैंक खाता किसी और व्यक्ति के नाम से संचालित था, लेकिन योजना के फॉर्म में सनी लियोनी का नाम दर्ज किया गया था। हैरानी की बात यह थी कि फॉर्म में सनी लियोनी के पति के रूप में पोर्न अभिनेता जॉनी सिंस का नाम लिखा गया था। प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ कि यह घोटाला विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है।
- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This