कोरबा : सीतामढ़ी इमलीडुग्गू मुख्य मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी की ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसा।
जानकारी अनुसार यह घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच का है कार में दो लोग सवार थे. कार चालक को झपकी आ गई और यह घटना घटित हो गई वही कार के एयरबैग खुल जाने के की वजह से कार सवार दोनों व्यक्ति की जान तो बच गए लेकिन वह घायल हो गए जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।