Thursday, April 24, 2025

कोरबा कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आमनागरिको की फरियाद, कुल 70 आवेदन हुए प्राप्त

Must Read

कोरबा 21 अप्रैल 2025/ कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आमनागरिको की समस्याओं को सुना। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को सम्बंधित अधिकारियों को प्रेषित कर समय-सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए हैं। जन दर्शन में कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए।

कलेक्टर जनदर्शन में आज सीमांकन, पट्टा, खाता विभाजन, बिजली बिल,पीएम आवास,राशनकार्ड, प्राकृतिक आपदा की राशि,विद्युत ट्रांसफार्मर, उज्ज्वला कनेक्शन आदि के आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम चिकनीपाली के लिटीयराम साहू ने खाता विभाजन, तिवरता के संजय कुमार ने काबिज भूमि को अपने नाम कराने, जमनीपाली के सुराजी दास ने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत, मनकेश्वर चौहान ने पीएम आवास,ढोढ़ी पारा के संगीता ने रोजगार के लिए, अनिल कुमार चौधरी ने भूमि को भुइयां पोर्टल में दर्ज कराने, आवेदक मोहनलाल ने पोड़ी उपरोड़ा के कोठखर्रा में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने, ग्राम रामाकछार के सरपंच ने आंगनबाड़ी तेलसरा, रामाकछार,नदियापार में नवीन भवन, प्राथमिक शाला सरापारा में अहाता निर्माण, पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम भैसामुडा की प्रमीला धनवार ने प्राकृतिक आपदा आर्थिक सहायता, ग्राम तेलसरा के पत्थर सिंह ने सीमांकन, गेवरा बस्ती के मंगलदास ने सीमांकन संबंधित आवेदन दिए।

इसी तरह बालको की ज्योति वैष्णव ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन, कथरी माल की कौशल्या ने ग्राम में ग्राम पंचायत भवन, राजू कुमार राजवाड़े ने पटवारी कार्यालय, पार्षद रवि चंदेल ने रेडी टू ईट के वितरण में धांधली, ग्राम डूमरडीह के राजकुमार यादव ने बैटरी सायकिल, ग्राम पंचायत ढोलपुर के पथरी ग्राम में मृत व्यक्ति के नाम पर स्वीकृत पीएम आवास में गड़बड़ी तथा गांव में सीसी रोड,तालाब में पचरी निर्माण, भवन सहित अन्य लोगो द्वारा अलग-अलग आवेदन दिए गए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर निराकरण के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This