Friday, April 25, 2025

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

Must Read

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार का मामला सामने आया है। इस मामले में लव जिहाद का आरोप भी लगाया गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी के रसूखदार पिता की भूमिका भी जांच के दायरे में है, लेकिन अभी तक उस पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता की विधवा मां मजदूरी कर परिवार का पेट पालती है। उसका आरोप है कि सोहेल खान ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया और लंबे समय तक उसके साथ अनाचार करता रहा। मां ने कई बार अपनी बेटी को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन सोहेल के रसूखदार पिता ने हर बार उसका साथ दिया।

पीड़िता की मां का आरोप है कि जब भी वह आरोपी के पिता के पास अपनी बेटी को वापस लाने की गुहार लगाने जाती, तो वह धमकाते हुए कहता — “जहां जाना है जा, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, पुलिस मेरी जेब में है।” बावजूद इसके मां हार नहीं मानी और आखिरकार सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

- Advertisement -
Latest News

आतंकी हमले के बाद एयरलाइंस की मनमानी, मगर टैक्सीवालों ने दिखाई इंसानियत…देखें वीडियो

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद घाटी में दहशत का माहौल है। मंगलवार को...

More Articles Like This