Friday, April 25, 2025

कोरबा: PMAY में लापरवाही बरतने पर 6 आवास मित्रों को सेवा से किया गया पृथक.. 13 आवास मित्रों को शो काज नोटिस जारी…

Must Read

कोरबा। शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के 6 आवास मित्रो की सेवाएं समाप्त की गई हैं। इसके साथ ही योजना के कार्यों में न्यून प्रगति होने पर 13 आवास मित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर अजीत वसंत ने 18 अप्रैल को जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सद्भावना भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वृहद समीक्षा बैठक ली थी। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए थे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। आवास के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवास के कार्यों में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर के निर्देश पर सीईओ जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के द्वारा समीक्षा बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले तथा कार्यों में न्यून प्रगति और लापरवाही बरतने वाले आवास मित्र शत्रुहन सिंह क्लस्टर आमाटिकरा, पुरुषोत्तम सिंह क्लस्टर जामकछार, सरवन कुमार क्लस्टर कोडगार, दिनेश कुमार क्लस्टर नवापारा, कुमारी नीलावती क्लस्टर पोड़ी खुर्द, कुमारी सुलक्षणा क्लस्टर पिपरिया को आवास मित्र के पद से तत्काल सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इसके साथ  मनहरण दास क्लस्टर मल्दा,को पंच निर्वाचित होने पर तथा लेखराम अहीर क्लस्टर चंद्रोटी को उपसरपंच निर्वाचित होने पर आवास मित्र के पद से तत्काल सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही आवास के कार्यों में न्यून प्रगति वाले 13 आवास मित्रों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This