कोरबा। सतनामी समाज द्वारा सतनाम प्रांगण टीपी नगर में त्रिदिवसीय गुरू घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोगों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 18 दिसंबर को बाबा गुरूघासीदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वे सडक़ मार्ग से सुबह 11.45 इंदिरा स्टेडियम टीपी नगर पहुंचेंगे। 11.50 से दोपहर 12.50 तक वे जयंती समारोह में मौजूद रहेंगे। दोपहर 12.55 बजे इंदिरा स्टेडियम से लोरमी के लिए हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे। ज्ञात रहे कि 12 दिसंबर को सीएम का आगमन सीएसईबी ग्राउंड में हुआ था। एक सप्ताह के भीतर सीएम का यह दूसरा जिला प्रवास है।