Thursday, April 24, 2025

चार बच्‍चों की मां प्रेमी संग फरार, पति है परेशान वो ताजमहल पर बना रही रील

Must Read

अलीगढ़: अलीगढ़ के रहने वाले शाकिर नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी. लेकिन कुछ दिनों बाद उसे व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अपनी पत्नी अंजुम एक अजनबी पुरुष के साथ जो उसका प्रेमी निकला, उसके साथ ताजमहल घूमती हुई दिखाई दी. शाकिर ने बताया कि वह 15 अप्रैल को एक पारिवारिक शादी में गया था. जब वह लौटा, तो उसने पाया कि घर में ताला लगा हुआ है और उसकी पत्नी अंजुम चार बच्चों समेत घर से गायब है. शाकिर ने यह जानकारी 18 अप्रैल को पुलिस को दी और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. रोरावर थाने के एसएचओ शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि शाकिर की शिकायत के अनुसार, अंजुम सभी कीमती सामान लेकर बच्चों के साथ घर से चली गई थी. पड़ोसियों ने बताया कि अंजुम अचानक गई थी और किसी को कुछ बताने का मौका तक नहीं दिया. शाकिर और परिवार के लोग उसे कई दिनों तक ढूंढते रहे. इसी बीच, शाकिर के एक रिश्तेदार ने व्हाट्सएप पर एक वीडियो देखा जिसमें अंजुम ताजमहल घूमती नजर आ रही थी. उसके साथ एक अज्ञात पुरुष भी था. शाकिर ने बताया कि वह व्यक्ति उसे अपने इलाके की एक दुकान पर काम करते हुए दिखाई दिया था. पुलिस के अनुसार, ऐसा लगता है कि अंजुम और उस पुरुष के बीच प्रेम संबंध था और शाकिर की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर दोनों साथ भाग गए. अब अलीगढ़ पुलिस ने आगरा पुलिस को भी सूचना दे दी है और दोनों की तलाश जारी है.

- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This