कोरबा : स्कूल से लौटते वक्त चिलचिलाती धूप में बेहाल हो रहे लाल को देखकर अभिभावक अब ग्रीष्मकालीन अवकाश देने की मांग कर रहे हैं। भले ही प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी का समय 11:00 बजे निर्धारित किया है,लेकिन बच्चों को स्कूल से घर पहुंचने के समय गर्मी का सितम अपने चरम पर रहता है,
अभिभावकों ने कहा कि स्कूल छूटने के बाद बच्चों के घर पहुंचने के समय तक धूप झुलसाने लगती है। गर्म हवा चल रही है। इस दौरान बच्चे स्कूल से घर आते-आते सुस्त पड़ जाते है। अभिभावकों ने कहा सुबह 9 बजे के बाद से ही गर्मी असहनीय हो रही है,इतनी गर्मी में स्कूल लगाना उचित नहीं है खासकर तब जब बहुत से सरकारी स्कूलों में ही नहीं बल्कि निजी स्कूलों में भी पर्याप्त पंखे कूलर और वॉटर कूलर की व्यवस्था नहीं है,
दोपहर में बच्चों को घर छोडने जा रही स्कूल बसों में पसीने से तरबतर हुए बच्चों को गर्मी से बेचैन देखा जा सकता है। बच्चों के स्वास्थ्य के प्रतिकूल मौसम को देखते हुए सभी ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशासन से मांग की है कि एक सप्ताह पहले ही स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित किया जाना चाहिए।