Friday, April 25, 2025

जमीन धंस रही थी, वहां मिली 500 साल पुरानी शिव मंदिर

Must Read

बिहार। राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में वर्षों से बंद परिसर में शिव मंदिर निकलने से हलचल मच गई। मंदिर में आकर्षक और चमकदार शिवलिंग भी मौजूद है। मंदिर निकलते ही वहां पूजा अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। लोग 500 वर्ष पुराना मंदिर होने का अनुमान लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से मंदिर के जीर्णोद्धार की कवायद भी शुरू कर दी है।

यह मंदिर आलमगंज थाना क्षेत्र के नारायण बाबू की गली में स्थित निजी जमीन काफी समय से बंद पड़ा था। आसपास के लोगों ने रविवार की दोपहर देखा कि जमीन धंस रही है। बाद में वहां सफाई की गई तो पुराने मंदिर का ऊपरी शीर्ष दिखा। लोगों ने और खुदाई की तो करीब पांच फुट ऊंचे मंदिर में काले रंग के पत्थर का शिवलिंग भी था। मंदिर के स्तंभों पर नक्काशी की हुई थी। जमीन के अंदर से शिवलिंग निकलने की सूचना फैलते ही इलाके के लोगों की वहां भारी भीड़ जुट गई।

महिलाओं ने पूजा-पाठ करना शुरू कर दिया। वहीं पूरा इलाका हर-हर महादेव और जय जय भोलेनाथ से गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों पहले उस जगह पर एक महंत रहते थे। उनकी मौत के काफी समय बाद तक उनके परिवार के लोग भी वहां रहते थे। बाद में पता नहीं परिवार की बची महिला सदस्य कहीं चली गई। इसके बाद से उस जमीन पर जंगल उग आया था और लोग वहां कूड़ा फेंकने लगे थे। मार्ग अवरूध होने के कारण लोगों ने उधर से आना-जाना भी बंद कर दिया था।

- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This