भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एयर होस्टेस की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली थी। इस दौरान हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में दो लोग घायल हुए। वहीं कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया गया है।
यह पूरी घटना कोलार थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, एयर होस्टेज हर्षिता अपने दोस्तों के साथ कार पर सवार होकर घूमने के लिए निकली थी। कार जब कोलार के होली क्रॉस स्कूल के पास पहुंची, तभी रास्ते में गाय आ गई। जिसे बचाने के लिए चक्कर में कार ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार नहर में जा गिरी।
इस घटना में कार सवार घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एयर होस्टेस हर्षिता की मौत हो गई। हर्षिता के दो दोस्तों को चोटें आई है। मृतिका हर्षिता के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं कार चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने को लेकर केस दर्ज हुआ है। फिलहाल कोलार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट के बाद धाराएं बढ़ाई जाएगी।