Friday, April 25, 2025

पहले लड़की बनी हिंदू, फिर लड़का बना मुसलमान, दोनों के रिश्ते की पेचीदा कहानी में बजरंग दल की एंट्री।

Must Read

अमरोहा (उ.प्र.) : कुछ मामले ऐसे सामने आ जाते है कि जिसे समझ के भी नासमझी वाली बातें समझने में आती है, और समझने से समझ में भी नहीं आती है, जो दिमाग का दही कर देती है। ऐसे ही एक पेचीदा मामले में पुलिस और बजरंग दल भी उलझकर रह गये। मामला है उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सिपाही का गजब कारनामा सामने आया है। यहां सिपाही पुष्पेंद्र ने पहले जैनब को पहले अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर उसके साथ आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली, पूरे हिन्दू रीती रिवाजों के साथ और सिपाही ने जैनब को जाह्नवी आर्य बना दिया। इसके बाद फिर सिपाही जैनब से जाह्नवी आर्य बनी युवती के साथ निकाह करने के लिए पहुंच गया। यहाँ उसने निकाह के कार्ड भी बांट दिए, इसी बीच बजरंग दल को सिपाही के धर्म परिवर्तन करने की सूचना मिल गई। इसके साथ मामले में बवाल भी खड़ा हो गया और फिर इस मामले की जानकारी पुलिस को भी मिली। इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने भी सिपाही पुष्पेंद्र को पकड़ लिया और उसे पुलिस लाइन में लाकर छोड़ दिया। इसी बीच उसकी दुल्हन जैनब (जाह्नवी आर्य) भड़कती हुई थाने पहुंच गई और हंगामा करने लगी। अब इस मामले में क़ानूनी कार्यवाही को लेकर पुलिस भी असमंजस में आ गई और बजरंग दल भी दुविधा में फंस गया।

अमरोहा में सिपाही का गजब कांड :

अब इस मामले को आगे जानते है ये पूरा मामला अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां जोया पुलिस चौकी पर पुष्पेंद्र सिपाही की तैनाती हुई थी, इस दौरान बीए की छात्रा जैनब से सिपाही पुष्पेंद्र का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। जैनब ने शादी की बात की तो सिपाही ने इंकार कर दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से कर दी। आरोप सही पाए जाने पर एसपी ने सिपाही पुष्पेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया।

फिर इस कार्यवाही के बाद सिपाही ने जैनब को जाह्नवी आर्य बनाकर उसके संग आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। मगर फिर युवती के परिजनों ने भी सिपाही पर निकाह का दबाव बनाया और फिर दबाव में आकर सिपाही भी निकाह के लिए तैयार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सिपाही पुष्पेंद्र के साले का निकाह था. लेकिन मुस्लिम रीति रिवाजों के अनुसार उसकी पत्नी की भी विदाई होनी थी, इसी को लेकर बजरंग दल ने धर्मांतरण की शिकायत की थी। हालांकि युवक की धर्मांतरण करने की पुष्टि नहीं हुई है। जिसके बीच बड़ी दुविधा हो गई। पुष्पेंद्र का साला जाह्नवी बनी जैनब का भाई है।

सिपाही ने 2 कार्ड छपवाये :

सिपाही ने निकाह के 2 कार्ड छपवाये एक कार्ड में उसने अपना नाम पुष्पेंद्र लिखवाया तो दूसरे कार्ड में उसने अपना नाम रेहान लिखवाया। सिपाही ने अपने कुछ दोस्तों को ये कार्ड दे दिए। तभी ये बात बजरंग दल को पता चल गई। बजरंग दल ने पुलिस को बता दिया और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस सिपाही को पकड़कर उसे पुलिस लाइन ले आई और उसे छोड़ दिया। दूसरी तरफ गुस्साई दुल्हन भी थाने पहुंची और हंगामा करने लगी।पुलिस ने किसी तरह से समझाकर दुल्हन को वहां से वापस भेजा। अब इस मामले में क्या कार्यवाही हो इसको लेकर दोनों तरफ मुसीबत खड़ी हो गई। वहीँ इस मामले में बजरंग दल का आरोप है कि युवक धर्म परिवर्तन करने वाला था, इसलिये वो दबाव में निकाह करने को राजी हुआ।

एसपी ने ये बताया :

इस पूरे मामले पर एसपी अमरोहा अमित कुमार आनंद ने बताया है कि, बजरंग दल ने शिकायत की थी कि सिपाही द्वारा अपना धर्म बदला जा रहा है। इसकी शादी पहले हिंदू धर्म के मुताबिक मुस्लिम लड़की से हुई थी। अब इसका मुस्लिम रिवाजों से निकाह हो रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और कहा कोई विवाद नहीं है। सब आपसी सहमति से ही हो रहा है।

- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This