Thursday, April 24, 2025

पिंटू बनकर शादी करने मंदिर पहुंचा जुबैर, पंडित की जागरूकता से गिरफ्त में आरोपी।

Must Read

बागपत (उ.प्र.) : एक युवक मंदिर में शादी करने पहुंचा जहाँ पूछताछ में उसकी पोल खुल गई, मामला है बागपत जनपद में खेकड़ा क्षेत्र के एक गांव से लापता युवती के साथ शादी करने के लिए युवक जुबैर की जगह पिंटू नाम बताकर मंदिर पहुंच गया था। वहीँ उसके हावभाव से शक होने पर पंडित ने पूछताछ की तो सच्चाई का खुलासा हुआ। पंडित ने युवक को मंदिर से भगा दिया। उधर, पुलिस ने लापता युवती को लोनी रेलवे स्टेशन से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है, कि क्षेत्र के एक गांव से दस दिन पहले युवती लापता हो गई थी। उसके परिजनों ने गांव के ही जुबैर पर ही बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी, वहीँ पंडित की सतर्कता से शादी टल गई और पुलिस की कार्यवाही से आरोपी गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बुधवार रात लोनी रेलवे स्टेशन से युवती को बरामद कर आरोपी जुबैर को गिरफ्तार कर लिया।

वहीँ इस मामले में पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि घर से जाने के बाद युवती को लेकर लोनी के एक मंदिर में पहुंचा था। वहां उसने पंडित को अपना नाम पिंटू बताकर शादी करने का प्रयास किया था। तभी पंडित ने उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें वहां से भगा दिया था। वहीँ फिर इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवती का मेडिकल और न्यायालय में बयान दर्ज करावाये जाएंगे। युवती ने परिजनों के साथ जाने की इच्छा जताई तो उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीँ इस मामले में आरोपी जुबैर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। कई बार ऐसे मामले सामने आये है, जहाँ मुस्लिम युवक लव जिहाद को अंजाम देने के लिये ऐसे कृत्य करते है। पहले हिन्दू युवती को हिन्दू बनकर फंसाते है और उसके हिन्दू संस्कारों के तरीके से शादी करने अपने पक्ष में लेते है।

- Advertisement -
Latest News

NTPC के नहर में मिली मजदूर की लाश, क्रेन की मदद से बाहर निकाला शव; आर्थिक तंगी से था परेशान

कोरबा, 24 अप्रैल । कोरबा एनटीपीसी पावर प्लांट के पास स्थित नहर साइफन में एक मजदूर का शव मिला है।...

More Articles Like This