कोरबा/कटघोरा 16 नवम्बर 2024 : कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र स्थित छुरी के पास स्थित झोराघाट पिकनिक स्पॉट में कार्तिक पूर्णिमा के दिन लोग बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के साथ ही यह स्थान पिकनिक मनाने वालों से प्रत्येक शनिवार, रविवार के साथ साथ अन्य दिनों में भी गुलज़ार रहता हैं। कार्तिक पूर्णिमा के दिन लोग हसदेव नदी में स्नान करने के साथ साथ सपरिवार पिकनिक का आनंद लेने पहुंचते हैं। इस स्थान पर शाम होते होते कुछ उपद्रवियों द्वारा मदिरापान कर हुड़दंग व लड़ाई झगड़े जैसा माहौल बनाने का प्रयास करते हैं।

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन झोरा गाट पिकनिक स्पॉट पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने आमजनों की सुरक्षा की दृश्टि से जवान तैनात किये गए थे, वही पुलिस की सुरक्षा के साथ परिजन बड़े आराम से पिकनिक का आनंद लिए, लेकिन पिकनिक स्थल मे शाम ढलने के बाद भी कुछ लोग मौजूद रहे। जिसपर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई, कई युवक शराब के नशे मे उपद्रव करते नजर आये जहाँ थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने उन्हें समझाइस देते हुए उन्हें शांति से अपने घर जाने की बात कही।

दरअसल प्रत्येक वर्ष झोराघाट मे पिकनिक के दिन कुछ न कुछ नए काण्ड हो ही जाते हैं। जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने पहले से ही ठोस कदम उठाते हुए अपनी तैयारी कर ली थी। देर शाम में पुलिस कार्यवाही के बाद माहौल शांत हुआ, वही थाना प्रभारी ने कहा की यह स्थल काफ़ी चर्चित है जहाँ लोग पिकनिक के लिए आते हैं लेकिन पिकनिक के बाद भी कुछ लोग यहां रुके हुए थे जिन्हे समझाइस देते हुए स्थान खाली कराया गया।

बगई नाला डेम पिकनिक स्पॉट का माहौल भी रहा शांतिपूर्ण
वही कटघोरा के नजदीक रामपुर ग्राम पंचायत के आमाखोखरा स्थित बगई नाला डेम पिकनिक स्पॉट भी लोगों से दिनभर गुलज़ार रहा। यहां पर भी नगर व आसपास के लोग बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। यहां पर भी कटघोरा पुलिस प्रशासम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए डायल 112 की दिनभर निगरानी के लिए तैनाती की थी।जिसकी वजह से यहां भी शांतिपूर्ण पिकनिक संपन्न हुआ और लोगों ने निःसंकोच भरपूर आनंद लिया।