Thursday, April 24, 2025

पुलिस विभाग में होली कार्यक्रम शांति पूर्वक मनाई गई* 

Must Read

कटघोरा प्रतिवर्ष* अनुसार इस वर्ष भी पुलिस विभाग की होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

होली मिलन कार्यक्रम नगर पालिका भवन अंबेडकर भवन में किया गया ।

*होली कार्यक्रम के अवसर पर sdm रोहित* *सिंह* ने कहा कि मेरे जानकारी में कटघोरा में इतनी बढ़िया शानदार होली यहां अभी तक नहीं मनाई गई , पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ भी होली कार्यक्रम में भी शामिल हुए ।

थानेदार धरम नारायण तिवारी ने कहा* कि होली के दिन हमारी ड्यूटी लगी रहती है इसलिए दूसरे दिन हम लोग शांति पूर्वक होली मनाते है।

होली कार्यक्रम में फाग गीत के साथ सभी झूमने के लिए मजबूर हो गए। पुलिस प्रेस नेता अधिकारी सभी फिल्मी धुन में नाचने लगे।

थानेदार तिवारी ने फाग गीत के साथ फिल्मी गीत भी गए लोग नाचने के लिए मजबूर हो गए।

होली कार्यक्रम में राजस्व अधिकारी sdm साहब रोहित सिंह,थानेदार धरम नारायण तिवारी,सभी पुलिस स्टॉप कुछ जवानों को छोड़कर, नेता पवन अग्रवाल,मनोज नायडू पत्रकार शिवशंकर जायसवाल,  अजय धनोदिया, शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल,ननकी वकील रामविलास कुर्रे आलोक पांडे, मनोज भैया एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

वीडियो देखने के लिए लिंक को क्लिक करें

https://youtu.be/vuxOkqiAT9w

- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This