कोरबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने देश के हर नागरिक को गहरा दु:ख पहुंचाया है। श्री मोदी ने कहा कि कश्मीर में शांति की वापसी हो रही थी, जिसे जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों ने अपनी साजिश से बाधित करने का प्रयास किया।
‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘मन में गहरी पीड़ा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दु:ख पहुँचाया है। पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है। भले वह किसी भी राज्य का हो, वह कोई भी भाषा बोलता हो, लेकिन वह उन लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है। मुझे अहसास है, हर भारतीय का खून, आतंकी हमले की तस्वीरों को देखकर खौल रहा है।’
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आगे जम्मू-कश्मीर की प्रगति के बारे में बात करते हुए कहा, ‘पहलगाम में हुआ ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है, उनकी कायरता को दिखाता है। ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में एक रौनक थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे, तब देश के दुश्मनों को, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को, यह रास नहीं आया।’
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आतंकी और उनके आकाओं का मकसद कश्मीर को फिर से अशांत करना है, जिसके लिए वे बड़ी साजिशें रचते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता और 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है, जो हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है।
देश के लोगों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, ‘हमें देश के सामने आई इस चुनौती का सामना करने के लिए अपना संकल्प और मजबूत करना होगा। हमें एक राष्ट्र के रूप में दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देना होगा। आज दुनिया देख रही है, इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है।’
श्री मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कई देशों ने देश के साथ एकजुटता दिखाई है। उन्होंने कहा, ‘दुनियाभर से संवेदनाएं आ रही हैं, वैश्विक नेताओं ने मुझे फोन किया है, पत्र लिखे हैं और संदेश भेजे हैं। सभी ने इस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।’ श्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा विश्व 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा और हमले के दोषियों को सख्त से सख्त जवाब दिया जाएगा।
गोपाल मोदी ने भी सुनी मन की बात
मोदी जी की मन की बात सुनने के लिए कोरबा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के श्री गोपाल मोदी जी के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 11 पार्षद श्रीमती उर्वशी सूचित राठौर वार्ड क्रमांक 10 पार्षद उपेंद्र पटेल वार्ड क्रमांक 9 पार्षद दीदी राधा दास महंत एवं संयोजक हेमलाल जी सहसंयोजक गोविंदा सक्रिय कार्यकर्ता अमित सिंह शिव बहादुर सिंह राजेंद्र महंत दिलीप चौहान मनोज अग्रवाल दीपक गुप्ता खिक राम बरेठ महिला मोर्चा से रामेश्वरी पवार प्रमिला सागर बूथ अध्यक्ष बलदेव राठौर कार्यकर्ता मुन्ना दास शंभू पटेल संतराम साहू रामायण साहू अर्जुन साहू राजकुमार रामायण यादव प्रेमदास कमलेश बरेठ विक्रम गोलू चौहान मंगतराम दीपक गुप्ता गोविंदा विनय जायसवाल सपना सिंह अमित राठौर सूजीत राठौर छवि कुमार एवं समस्त कार्यकर्ता गढ़ एवंम मनीष जायसवाल जी उपस्थित रहे।