Thursday, April 24, 2025

प्रांत स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा मे कुमारी मुस्कान ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया

Must Read

कोरबा, 21 अप्रैल । छत्तीसगढ़ राज्य में विद्यार्थियों के मध्य गाय का वैज्ञानिक पक्ष सामने लाने के उद्देश्य से आयोजित गौ विज्ञान परीक्षा 2024 के प्रांत स्तरीय तृतीय चरण परीक्षा दिनांक 20 अप्रैल 2025 को रायपुर में आयोजित हुई। जिसमे प्रांत के प्रत्येक जिले से कुल 294 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए।

परीक्षा के पश्चात सभी परीक्षार्थियों एवं पालकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था थी। तदोपरांत गौ सेवा संगम कार्यक्रम हुई, जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अधिकारी संयोजक गौ सेवा गतिविधि अजित महापात्र, विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण आयोग डॉ वर्णिका शर्मा, पूर्व पूर्व बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष एवं गौ ग्रंथ संपादक शताब्दी पांडेय, गौ सेवा आयोग अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल, प्रांत संयोजक इरन्ना सपारे , प्रांत परीक्षा प्रमुख सुबोध राठी एवं सभी विभाग प्रमुख एवं जिला प्रमुख की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में गौमाता की प्रतिमा की पूजा की गयी। एवं सभी अतिथियों ने गाय धर्म एवं विज्ञान विषय को बच्चों के सामने उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत किये।


ततश्चात जिले स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार 5100/-, 3100/- एवं 1100/- के चेक प्रदान किये गये , एवं साथ ही गोमय कीट भी दिये गये।

फिर वो भी घड़ी आ गयी, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था। प्रांत स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा परिणाम की। गुजराती अंग्रेजी स्कूल देवेन्द्र नगर रायपुर में कल २० अप्रेल का दिन बहुत ही आनंदमय था । स्कूल के एक बड़े हॉल में लगभग 1000 की संख्या में लोग बैठे हुये थे। जब परीक्षा परिणाम की घोषणा हुयी , तो तालियों से बड़ा हाल गुंज उठा। कक्षाओं के अनुसार लीन ग्रुप A,B,C बनाये गये थे जिसमें तीनों में क्रमशः प्रथम पुरस्कार 51000, द्वितीय पुरस्कार 31000, तृतीय पुरस्कार 21000 के चेक प्रदान किए गए।

जिला संयोजक लालिमा जायसवाल ने बताए कि कोरबा जिले से कुमारी मुस्कान श्रीवास , स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बिंझरा पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक ने ग्रुप बी से प्रांत स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया।

- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This