Thursday, April 24, 2025

बगावत करने वालों पर कांग्रेस का सख्त रुख! 10 और बागी नेता छह साल के लिए निष्कासित

Must Read

बलौदाबाजार। नगरीय निकाय चुनाव में अनुशासनहीनता पर कड़ा रुख अपनाते हुए कांग्रेस पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 10 नेताओं को छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी कर कार्रवाई की पुष्टि की।

निष्कासित किए गए नेताओं में छह भाटापारा नगर पालिका क्षेत्र से और दो सिमगा, एक कसडोल और एक टुंड्रा से हैं। दिलचस्प बात यह है कि, जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में 10 से अधिक नेताओं की पार्टी में वापसी कराई, वहीं बलौदाबाजार में निष्कासन की यह कार्रवाई राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। इससे साफ है कि पार्टी अनुशासनहीनता पर कड़ा रुख अपना रही है। वहीं भाजपा ने भी नगरीय निकाय चुनाव में बागी उम्मीदवारों को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This