Thursday, April 24, 2025

बिग्ग बॉस 18 विनर : कलर्स के लाडले को करणवीर मेहरा ने चटाई धूल, सलमान के शो का ताज अपने नाम किया

Must Read

नईदिल्ली ,20 जनवरी 2025 : टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के विनर के नाम से पर्दा उठ चुका है. वो नाम है करणवीर मेहरा का. जब से इस शो को टॉप 6 फाइनलिस्ट मिले उसके बाद से इस बात की लगातार चर्चा हो रही थी कि आखिर इस शो का खिताब कौन जीतेगा. अब इस सवाल का जवाब मिल गया है और इस सीजन का विनर हम सबके सामने है. शो के होस्ट सलमान खान ने विनर के तौर पर करणवीर मेहरा का नाम लिया और विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे.

19 जनवरी को ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले हुआ. टॉप 6 कंटेस्टेंट के साथ-साथ फिनाले से पहले बाहर हो चुके कंटेस्टेंट ने भी फिनाल एपिसोड में शिरकत की. ‘बिग बॉस 18’ का खिताब अपने नाम करने पर करणवीर मेहरा को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी भी मिली.

ये कंटेस्टेंट थे ग्रैंड फिनाने का हिस्सा


‘बिग बॉस 18’ 6 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था. 18 कंटेस्टेंट शो में शामिल हुए थे. बीच में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई. हालांकि, सभी को पीछे छोड़ते हुए फिनाले में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरांग और ईशा सिंह ने फिनाले में जगह बनाई है. वहीं इन 6 में से करणवीर मेहरा ने इस शो का खिताब अपने नाम कर लिया. इस शो ने 15 हफ्तों तक लोगों को एंटरटेन किया.

बिग बॉस 18’ के 18 कंटेस्टेंट की लिस्ट


सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ के घर में इस बार कौन-कौन कैद रहा, उन कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं. एक एक करके शो से कंटेस्टेंट बाहर होते चले गए और अब विनर हम सबके सामने है.

  • विवियन डिसेना
  • करणवीर मेहरा
  • ईशा सिंह
  • रजत दलाल
  • चुम दरंग
  • अविनाश मिश्रा
  • नायरा बनर्जी
  • मुस्कान बामने
  • एलिस कौशिक
  • चाहत पांडे
  • शिल्पा शिरोडकर
  • एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते
  • तजिंदर पाल सिंह बग्गा
  • शहजादा धामी
  • आरफीन खान
  • सारा आरफीन खान (आरफीन खान की पत्नी)
  • हेमा शर्मा (वायरल भाभी के नाम से फेमस)
  • श्रुतिका अर्जुन
- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This