कोरबा। मौसम बदलाव और गर्मी बढऩे की वजह से ट्रासफार्मर, तार टूटने, इंश्युलेटर ब्रर्स्ट होने सहित अन्य कारणों से शहरी क्षेत्र के कई इलाके में बिजली दिन में कई बार बंद हो रही है। बताया जा रहा है कि गर्मी बढऩे के बाद से ठंडी हवा पाने के लिए लोगों ने पंखा, कूलर, वातानुकूलित मशीन (एसी) के साथ ही फ्रीजर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन चालू कर लिया है। इसकी वजह से बिजली मांग बढ़ गई है। इसका असर विद्युत प्रवाहित तार, ट्रांसफार्मर पर पड़ रहा है और इनमें खराबी आ रही है। बिजली बंद हो रही है। लोग इसकी सूचना विद्युत विभाग के जोन कार्यालय में दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि गर्मी बढऩे के बाद फ्यूज कॉल की संख्या दोगनी हो गई है। पहले तीनों ही जोन कार्यालय में लगभग 30 से 40 फ्यूज कॉल आते थे, लेकिन अब 75 से 80 फ्यूज कॉल आ रहे हैं। कोरबा जिले में मौसम में बदलाव के बीच तापमान 38 डिग्री के आसपास पहुंच गई है। तेज गर्मी पड़ रही है। आने वाले दिनों में मौसम साफ होने से गर्मी और तेज होगी। इसका अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। इधर मौसम के गर्म तेवर के बीच विद्युत विभाग ने मेंटनेंस का काम शुरू किया है। विभाग का यह मेंटेनेंस लोगों का पसीना छूड़ाने वाला है। इसे लेकर लोग परेशान हैं।शहरी क्षेत्र के तुलसी नगर, दर्री और पाड़ीमार जोन कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत विभाग ने ग्रीष्म सीजन का मेंटेनेंस का काम शुरू करने का निर्णय लिया है। इसकी वजह गर्मी के दिनों में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति को बताया है।
6 घंटे चलेगा मेंटेनेंस कार्य
हाल ही में दर्री और पाड़ीमार जोन क्षेत्र में मेंटेनेंस का शुरू कर दिया है। इस संबंध में विभाग ने सूचना भी जारी किया है। बताया गया है कि जिस क्षेत्र के 33/11 केवी उपकेंद्र अंतर्गत सुधार किया जाएगा, उस क्षेत्र के आसपास इलाकी बिजली लगभग छह घंटे बंद रहेगी।
मेंटनेंस का काम सुबह 7 बजे शुरू होगा, जो दोपहर एक बजे तक जारी रहेगा। दूसरी ओर सुबह नौ बजे से शुरू होगा, जो दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगा।वहीं इसके बाद बिजली बहाल की जाएगी। यह कार्य 17 मई तक चलेगा। इस स्थिति में तेज गर्मी के बीच भरी दोपहरी मेंटनेंस के दौरान लोगों की परेशानी बढऩे वाली है। इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पडऩे की आशंका बनी हुई है।
बॉक्स
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का बुरा हाल
बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था का बुरा हाल है। एक बार बिजली गुल होने के बाद लोगों के शिकायत पर 18 से 24 घंटे बाद बिजली बहाल हो रही है। इसकी वजह से ग्रामीणों को गर्मी के साथ-साथ पेयजल की समस्या से भी जुझना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत नगाई में आंधी की वजह से रविवार शाम लगभग छह बजे बिजली बंद हुई थी, जो सोमवार की देर शाम बहाल हो सकी थी।