Korba. वीआईपी रोड स्थित इंदिरा चौक के पास किराने की दुकान के सामने खड़े एक्टिवा वाहन में सुबह की वक्त एक जहरीला सांप घुस गया। जैसे ही गाड़ी में सांप घुसने की जानकारी लोगों को लगी बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। वहीं कुछ लोग सांप को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया ।इसी बीच सांप पकड़ने वालों को सूचना देकर बुलाया गया और उन्होंने एक्टिवा के डिक्की को खोलकर अंदर से सांप को बाहर निकला । सांप के बाहर निकालने के बाद सब रेस्क्यू करने वालों ने बताया कि यह धमना साप है और चूहा की शिकार को लेकर वह घरों के आसपास निवास करता है। देखिये वीडियो :-