कोरबा। रविवार को मड़वा रानी के पास नहर में गिरे पिकअप वाहन के मामले में पांच लोग तेज बहाव में बह गए थे। जिनमें से एक महिला का शवदेर शाम मिला था। उसके बाद सोमवार को एक 7 वर्षीय बच्ची का शव भी पुलिस को नगरदा में नहर से मिला है। वही अभी भी इस मामले में तीन लोग अभी भी लापता है हालांकि रेस्क्यू टीम अपना काम कर रही है। जल्द ही सभी का शव बरामद कर लिया जाएगा ।