Friday, April 25, 2025

मकान मालिक के द्वारा की गई गुंडागर्दी सर्वमंगला रोड कोरबा के गोकुल पेड़ा दुकान मे

Must Read

कोरबा। सर्वमंगला रोड पटेल पारा के वार्ड क्रमांक 2 मे संचालित गोकुल पेडा  नामक दुकान को जगेस्वर चंद्रा द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे आज सुबह मकान मालकिन द्वारा कुछ बाहरी लोगो को बुलाकर दुकान का सारा सामान बाहर फेकवा दिया गया। दुकान संचालक ने बताया कि गल्ला तोड़कर 25000 रूपए भी वे लोग ले गए। बताया जा रहा है कि   दुकान मालिक और किराए दार के बीच दुकान खाली कराने केलिए कुछ दिनो से वाद विवाद  चल रहा था लेकिन आज सुबह दुकान मालकिन द्वारा हाथापाई कि गई और सामान बाहर फिकवा दिया गया।

दुकान संचालक और  दुकान मालिक के बीच दुकान का एग्रीमेंट भी नही किया गया है।संचालक के द्वारा एग्रीमेंट करालो  बोलने पर बाद मे कराने की बात कहकर टाला गया।फिलहाल दोनो पक्षो ने पुलिस कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज करा दी है।और पुलिस भी दर्ज रिपोर्ट पर संज्ञान हेतु दोनो पक्षो को कोतवाली बुला लिया गया है।

- Advertisement -
Latest News

आग लगने पर क्या करें, न्यू ऐरा के छात्रों ने जाना

कोरबा। कोरबा सेंट्रल एवं जेसीरेट विंग के संयुक्त तत्वावधान में 22 अप्रैल को न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, रामपुर में...

More Articles Like This