कोरबा कल का भोग प्रसाद नवनिर्वाचित कोरबा की महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत जी की ओर से लगाया जाएगा और उनके हाथों से प्रसाद का वितरण आप सभी भक्त जनो को किया जाएगा सभी से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर हमारे महापौर जी का हृदय से स्वागत करेंगे साथ ही साथ हर मंगलवार की भांति संगीतमय हनुमान चालीसा में सम्मिलित होंगे ईश्वर हमारे महापौर और उनके परिवार में ढेरों खुशियां प्रदान करे (और अब तो पूरा कोरबा ही उनका परिवार हो गया है) इस खुशी के मौके आप सभी से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने जीवन को कृतार्थ करे मनोकामना सिद्ध श्रीराम हनुमान मंदिर पुराना बस स्टैंड कोरबा
