Thursday, April 24, 2025

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाही अभियान की गई तेज

Must Read

बिलासपुर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में दिनभर यातायात नियमों को उल्लंघन कर्ताओं पर कार्यवाही अभियान का क्रम जारी रहा। इस दौरान सर्वप्रथम दोपहर को तिफरा ओवर ब्रिज के नीचे ऑटोमोबाइल एजेंसी के द्वारा सामानों को फैलाकर यातायात नियमों को बाधित करते हुए मोटरसाइकिल वाहनों का प्रदर्शनी लगाई गई थी।

शहर भ्रमण में निकले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि इस तरह यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जावे अतः यातायात पुलिस के द्वारा सघन कार्यवाही संचालित करते हुए उक्त ऑटो मोबाइल दुकान/ एजेंसी के द्वारा मुख्य मार्ग में फैला कर रखी गयी सामग्री को नगर निगम को बुलाकर कार्यवाही की गई।

आज शायं कालीन समय में बृहस्पति बाजार में कई दुकानें यातायात नियमों का बाधित करते हुए लगाई गई थी जिन पर पूर्व में भी कई बार नियमित रूप से समझाइस एवं हिदायत दिया गया था परंतु फिर भी हिदायत, सुझाव और निर्देशों का पालन न करते हुए दुकान संचालकों और फुटकर व्यापारियों के द्वारा अपने सामान को विक्रय हेतु सड़क पर रखते हुए सड़क को बाधित किया गया था साथ ही खरीददार ग्राहकों के कारण सड़क और भी बाधित हो रही थी।

उक्त पतिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस के द्वारा सर्वप्रथम उन्हें सामग्री को अपने-अपने दुकान के निर्धारित जगहों पर रखने हेतु हिदायत दिया गया नहीं मानने की स्थिति में नगर निगम को बुलाकर उक्त जगह पर यातायात बाधित करने वाले सामग्री को जप्ती की कार्यवाही की गई। साथ ही सड़क मार्ग में टेंट और टीन इत्यादि का सेड लगाकर फुटकर व्यापारियों के द्वारा सड़क मार्ग को बाधित किया जा रहा था उन सभी फुटकर व्यावसायी एवं दुकान संचालकों के सड़कों पर फैली हुई बेतरतीब सामग्री एवं टेंट आदि सामग्रियों को हटाई गई एवं जप्ती की गई।

शहर के सभी जगह पर यातायात पुलिस के द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है अतः सभी दुकान संचालकों, फुटकर व्यवसाईयों एवं अन्य विभिन्न प्रयोजन से सड़क मार्ग पर बेतरतीब तरीके से समान फैलाकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें बार-बार सुझाव, समझाइए, हिदायत एवं निर्देश दिया गया है कि प्रशासन द्वारा निर्धारित क्षेत्र में ही अपने व्यवसाय का सुचारू रूप से संचालन करें मार्ग व्यवस्था को किसी भी स्थिति में बाधित न किया जावे। मार्ग व्यवस्था बाधित करने की स्थिति में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जो व्यवसायी बार-बार समझाइस देने के बावजूद भी नियमों को उल्लंघन करेंगे। उनके विरुद्ध संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही किए जाने हेतु पत्राचार भी भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। कई दुकान संचालक जिनके द्वारा मुख्य मार्ग में सामग्री विक्रय करते हुए ग्राहकों की भीड़ लगाई जा रही है उन्हें विभाग की ओर से पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु एवं अपने ग्राहकों के लिए यातायात नियमो का निर्देश बोर्ड दुकान के सम्मुख लगाए जाने हेतु पत्राचार भी किया जा रहा है।

सघन कारवाही में यातायात पुलिस के सभी टेंगों, अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर नगर निगम के जोन कमिश्नर एवं अधिकारियों कर्मचारियों को भी शामिल करते हुए करवाई संपन्न की गई।

- Advertisement -
Latest News

NTPC के नहर में मिली मजदूर की लाश, क्रेन की मदद से बाहर निकाला शव; आर्थिक तंगी से था परेशान

कोरबा, 24 अप्रैल । कोरबा एनटीपीसी पावर प्लांट के पास स्थित नहर साइफन में एक मजदूर का शव मिला है।...

More Articles Like This