Monday, April 28, 2025

सड़ी गली हालत में युवक का तालाब के अंदर मिला शव, 15 दिसंबर से था लापता

Must Read

जांजगीर चांपा,  जिले के ग्राम पंचायत पामगढ़ के चंडीपारा में तालाब के अंदर पानी में तैरता हुआ एक युवक का सड़ी गली हालत में शव मिला है। जिसकी पहचान करण दिनकर 35 वर्ष के रूप में पहचान की गई है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने देखा कि चंडीपारा में तालाब के अंदर पानी में शव तैर रहा है जोकि बुरी तरह से सड़ी-गली हालत में था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर शिनाख्त में करने में जुटी। इस दौरान मृतक की पहचान करण दिनकर 35 वर्ष के रूप में की गई। उसके घर से 200 मीटर के दूरी पर ही शव मिला है। मृतक करण दिनकर के परिजनों ने पामगढ़ थाने में 15 दिसंबर को लापता उन्होंने की जानकारी दी गई थी। 21 दिनों के बाद युवक का शव बरामद किया गया है। परिजनों ने बताया कि करण दिनकर रोजी मजदूरी का काम करता था और नशे का आदी था।

थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने बताया कि शव का फॉरेंसिक टीम से जांच कराया गया है जिसमें हत्या होने वाली कोई निशान नहीं मिले है वही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

- Advertisement -
    Latest News

    9 महीने से लापता युवती को लेमरू पुलिस ने पुणे से सुरक्षित खोजा, परिजनों को सौंपा

    कोरबा। थाना लेमरू पुलिस ने 9 महीने से लापता 20 वर्षीय युवती को महाराष्ट्र के पुणे से सुरक्षित बरामद...

    More Articles Like This