कोरबा। शनिवार को मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति एवं श्री शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में समिति के संस्थापक सदस्य एवं शिव औषधालय के संस्थापक स्वर्गीय परम पूज्य पंडित विद्याधर शर्मा जी की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, दुकान क्रमांक 10, 11, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड, कोरबा में आयोजित होगा।
शिविर में दंत रोग, अस्थि खनिज घनत्व (BMD) जांच, तथा आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श एवं उपचार की सेवाएं अनुभवी विशेषज्ञों की देखरेख में पूर्णतः निःशुल्क दी जाएंगी।
सेवाओं की विशेषताएं:
- दंत चिकित्सा: रायपुर के ख्यातिप्राप्त दंत चिकित्सक डॉ. विकास अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, जो बिना एनेस्थीसिया एवं दर्द के आयुर्वेदिक जालंधर बंध विधि से दांत निकालने जैसी सेवाएं देंगे।
- BMD जांच: दिल्ली से आए तकनीशियन द्वारा ₹2000 मूल्य की अस्थि खनिज घनत्व (Bone Mineral Density) जांच निःशुल्क की जाएगी।
- रक्त जांच: मरीजों की रक्त शर्करा (Blood Sugar) तथा हीमोग्लोबिन की जांच निशुल्क की जाएगी।
- नेत्र जांच: आँखों की जांच कर चश्मे का नंबर कार्ड प्रदान किया जाएगा।
- *यौन संक्रमित/संचारित व टी.बी. संबंधित रोगों की जांच व परामर्श AIDS काउंसलर एवं उनकी टीम द्वारा किया जाएगा।
अन्य उपलब्ध सेवाएं:
- आयुर्वेद चिकित्सा के अंतर्गत नाक, कान, गला, चर्मरोग, गुदरोग, स्त्रीरोग, वातरोग, श्वास रोग, बालरोग आदि का विशेषज्ञ परामर्श।
- सभी रोगों हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा निदान और निःशुल्क औषधि वितरण।
- स्वास्थ्य पुस्तिका भी निःशुल्क वितरित की जाएगी।
विशेषज्ञों की टीम में शामिल हैं:
- नाड़ीवैद्य पं. शिव कुमार शर्मा, डॉ. आर.जी. साहू (गुदरोग विशेषज्ञ),
- डॉ. प्रदीप देवांगन (सिकलिंग रोग), डॉ. नंदिनी तिवारी, डॉ. वागेश्वरी शर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ),
- डॉ. एन.एल. वीरानी, डॉ. सुरेंद्र मिश्रा, डॉ. संजय वैष्णव, डॉ. अजय निर्मलकर, डॉ. स्वर्ण सिंह चंद्रा,
- डॉ. प्रदीप कश्यप, डॉ. युगेश नारायण शर्मा, डॉ. राजेश राठौर, डॉ. जितेन्द्र नारायण शर्मा,
- तथा आयोजन के संयोजक डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा।
शिविर का उद्देश्य:
इस आयोजन का उद्देश्य स्व. पं. विद्याधर शर्मा जी के द्वारा स्थापित “नर सेवा ही नारायण सेवा” की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया कि उनके पूज्य दादाजी ने “शिव औषधालय” की स्थापना विश्व कल्याण एवं स्वस्थ समाज निर्माण हेतु की थी। उनके बताये मार्ग पर चलते हुए समिति द्वारा यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।
पंजीयन व जानकारी हेतु संपर्क:
शिविर में सुविधा एवं समन्वय हेतु इच्छुक मरीज मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर पूर्व पंजीयन करा सकते हैं।
अपील:
मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के अध्यक्ष बिमल जोशी एवं डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अंचलवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।