पाकिस्तानी भिखारी इतने अधिक हो गए कि सऊदी सरकार को कार्रवाई करनी पड़ी. पिछले दिनों बहुत से पाकिस्तानी भिखारी देश से बाहर निकाले गए, जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने नए नियम लागू करते हुए कहा है कि सऊदी अरब जाने वाले लोगों को लिखकर बताना होगा कि वे भीख नहीं मांगेंगे. सऊदी के पवित्र शहरों उमराह में भी बहुत से पाकिस्तानी भिखारी भीख मांगते पाए गए थे.
भिखारियों की बढ़ती संख्या के कारण सऊदी ने शहबाज सरकार को चेतावनी दी थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने 4000 पाकिस्तानी नागरिकों के पासपोर्ट पर बैन लगा दिया, जो पाकिस्तान को बदनाम कर रहे थे. सऊदी की नाराज़गी के बाद, पाकिस्तान की सरकार ने सऊदी को भरोसा दिलाया कि वह पाकिस्तान से भिखारियों को भेजने वाले नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म कर देगा.
सऊदी अरब ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में कहा कि पाकिस्तानी लोग उमराह और हज के वीजा पर सऊदी अरब जाते हैं और वहाँ भीख मांगते हैं, इसलिए इन लोगों पर शिकंजा कसा जाए नहीं तो सऊदी अरब प्रशंसकों को कड़ा रुख अपनाना पड़ेगा. सऊदी अरब ने इस्लामाबाद के धार्मिक मामलों के मंत्रालय को बताया कि सऊदी अरब की यात्रा करने वाले लोगों पर खास नजर रखी जाए.