Friday, April 25, 2025

एसडीओ के सूने मकान में चोरी, कपड़ा चोर दंपति अरेस्ट, नए पोशाक पहनना पड़ा भारी…

Must Read

जांजगीर: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले दंपती ने पहले एसडीओ के सूने मकान के पीछे का दरवाजा तोड़ा और आलमारी में रखे जेवर, कपड़े सहित अन्य सामानों की चोरी की, इधर चोरी के सप्ताह भर बाद आरोपी चोरी के कपड़े पहन घूम रहे थे। पहचान होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार जांजगीर के हसदेव विहार कालोनी में हाउसिंग बोर्ड के एसडीओ डीएन खलखो का मकान है, य​हां उनका परिवार रहता है। ​िक्रसमस पर वे अपने मकान में ताला लगाकर परिवार के सा​​थ गृहग्राम अ​म्बिकापुर चले गए।

इसी बीच अज्ञात चोर उनके सूने मकान में पहुंचे और पीछे का दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर रखे समानों की चोरी कर ले गए। 4 जनवरी वह परिवार के साथ घर वापस लौटे तो घर के बगल का दरवाजा टूटा ​था, वहीं कमरे के अंदर रखी अलमारी का सामान बिखरा था। एसडीओ ने कॉलोनी के अटल आवास में रहने वाले ओमप्रकाश पर शंका ​जाहिर भी की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेही ओमप्रकाश करियारे (49 साल) और जामबाई करियारे (42 साल) को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब उन्होंने सूने मकान में चोरी करने की बात कबूल की।

- Advertisement -
Latest News

महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन कोरबा द्वारा आज शाम 7:30 बजे जय स्तंभ गीतांजलि बिल्डिंग के सामने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। देखिए वीडियो

कोरबा। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन कोरबा द्वारा आज शाम 7:30 बजे जय स्तंभ गीतांजलि बिल्डिंग के सामने श्रद्धांजलि सभा...

More Articles Like This