Friday, April 25, 2025

बलौदाबाजार हिंसा : जेल में बंद आरोपियों से मिले चंद्रशेखर आजाद, इस दिन सीएम आवास घेराव करने का किया ऐलान…

Must Read

रायपुर। बलौदाबाजार कलेक्टोरेट आगजनी और हिंसा मामले में रायपुर केंद्रीय जेल में बंद आरोपियों से बुधवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने 20 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की घोषणा की।

चंद्रशेखर आजाद ने जेल में आरोपियों से मुलाकात के बाद पुलिस और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “पुलिस ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को जेल में डाल दिया है। अगर उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है, तो उनके साथ न्याय होना चाहिए। सरकार के मन में सतनामी समाज के प्रति दुर्भावना है, और यह उसी का परिणाम है।”

चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि अगर सरकार और पुलिस कुछ नहीं करती तो कोर्ट के पास जाया जाता है, लेकिन कोर्ट भी इस पर कुछ नहीं कर रही है। महिलाओं को जेल नहीं भेज पाए, तो उन्हें पीट कर अपमानित किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच आयोग की रिपोर्ट जब सामने आएगी, तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

मुलाकात को चुनावी रणनीति बताए जाने पर आपत्ति जताते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि चुनावी रणनीति चिंता वह करें जो 3-3 फेस में चुनाव करवा रहे हैं। हमारे लिए सतनामी समाज का गौरव, उनका रक्षा महत्वपूर्ण है, ना की चुनाव। मैं देवेंद्र यादव से नहीं मिला हूं। मैं सतनामी समाज के लोगों से मिलकर आया हूं।

- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This