Friday, April 25, 2025

पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी, मिलेगा नि:शुल्क इलाज, धीरेंद्र शास्त्री को छोटा भाई कहा

Must Read

छतरपुर: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर में बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल में वंचित कैंसर रोगियों को मुफ्त उपचार मिलेगा, अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी और विशेषज्ञ डॉक्टर भी होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है…अभी मैंने यहां बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है। ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा, पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा होगी…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इनका साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी ना किसी भेस में रहते रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर और हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्वत, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं…”

उन्होंने कहा, ‘आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मजाक उड़ाता है और इसमें विदेशी ताकत भी लगी है। गुलामी की मानसिकता से घिरे हुए लोग सनातन पर, मंदिरों पर, संस्कृति पर हमला करते हैं, परंपरा और प्रथा को गाली देते हैं, संस्कृति पर कीचड़ उछालते हैं। परंपराओं को तोड़ना ही इनका एजेंडा है। इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एकता का मंत्र लेकर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं…’

अस्पताल में मिलेंगी कई सुविधाएं अस्पताल में फूड कोर्ट, प्रदर्शनी परिसर, दुकानें, सोलर पार्किंग और धर्मशाला जैसी सुविधाएं भी होंगी। इसके अलावा, पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, MRI, रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी बाद में बागेश्वर धाम आएंगी।

- Advertisement -
Latest News

आग लगने पर क्या करें, न्यू ऐरा के छात्रों ने जाना

कोरबा। कोरबा सेंट्रल एवं जेसीरेट विंग के संयुक्त तत्वावधान में 22 अप्रैल को न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, रामपुर में...

More Articles Like This