कोरबा। श्री श्याम मंदिर कोरबा छत्तीसगढ़ में भक्तों की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है लोगों के मन में यह विश्वास हो गया है कि इस मंदिर में जो भी भक्त चाहे जैसी भी अरदास लगा ले वह पूर्ण हो जाती है इसलिए भक्तों का सैलाब श्याम बाबा के दर्शन के लिए मंदिर में बढ़ता ही जा रहा है श्री राजेंद्र अग्रवाल जी ने मंदिर के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि यह मंदिर की खास विशेषता है हमारे खाटू श्याम मंदिर के गर्भ गृह में स्वयं बाबा श्याम प्रकट हुए हैं साथ में धनुष बाण का भी चित्र देखने को मिलता है ऐसा और कहीं नहीं मिलता इसलिए यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है
पेंड्रा रोड से मनीष महाराज जी के द्वारा श्री श्रृंगार सेवा दिया गया उनका उद्देश्य है कि बाबा का अमीर हो या गरीब हर घर में कीर्तन हो और सबकी आस्था बाबा श्याम पर बनी रहे। रंग गुलाल खेलते हुए बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए और फिर मंदिर पहुंचकर आरती किया गया फिर सबने मिलकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
https://youtu.be/ey3eh_W6XEQ?si=bYti3ONkf-QE7n0G