Friday, April 25, 2025

डॉ. अम्बेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन

Must Read

अम्बिकापुर,14अप्रैल । भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को प्रदेश भर में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा है। इसी क्रम में जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 1.30 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण से होगी, जिसके पश्चात संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया जाएगा। इस गरिमामयी आयोजन में 10 समाज प्रमुखों के साथ-साथ जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, माननीय सांसद, विधायक, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण को सादर आमंत्रित किया गया है।

इस अवसर पर “मोर दुवार साय सरकार” अभियान के अंतर्गत आवास पखवाड़ा सर्वेक्षण की शुरुआत भी की जाएगी। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में PMAYG ग्रामीण पंचायत एंबेसडर (आवास साथी) की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही भू-जल संरक्षण एवं वाटर हार्वेस्टिंग तकनीकों को अपनाने के लिए संकल्प दिलाया जाएगा।

कार्यक्रम के एक अन्य महत्वपूर्ण हिस्से में, सरगुजा जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत की 10-10 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों की स्थापना हेतु CSC के VLE एवं सरपंचों के मध्य MOU पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

इस आयोजन में दोपहर 3.00 बजे से मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This