Friday, April 25, 2025

प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा फिर स्थगित, खराब स्वास्थ्य बना कारण

Must Read

बाराहघाट। श्रद्धालुओं के लिए एक बार फिर मायूसी भरी खबर सामने आई है। संत श्री प्रेमानंद महाराज की लोकप्रिय रात्रिकालीन पदयात्रा को उनके स्वास्थ्य में गिरावट के चलते अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है। लगातार दो दिनों से वे कार द्वारा सुबह आश्रम पहुंच रहे हैं, जिससे पदयात्रा का नियमित क्रम बाधित हो गया है। प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा फिर स्थगित

  • महाराज को पैदल चलने में तकलीफ हो रही है
  • बुधवार और गुरुवार की रात सुबह 4:30 बजे कार से श्री हित राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे
  • सैकड़ों भक्त जो पूरी रात इंतजार में खड़े थे, भावुक होकर रोते नजर आए
  • पदयात्रा के रुकने से श्रद्धालु दर्शन से वंचित रह जा रहे हैं

📿 पदयात्रा की दिनचर्या और महत्व

  • सामान्यतः महाराज रात 2 बजे श्री कृष्ण शरणम् निवास से पैदल निकलते हैं
  • बाराहघाट स्थित आश्रम पहुंचकर पूजा, प्रवचन और दर्शन कर पुनः 7:30 बजे निवास लौटते हैं
  • यह क्रम हर दिन हजारों भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है

🔁 पहले भी हो चुकी है पदयात्रा स्थगित

  • एक पखवाड़ा पूर्व भी तबीयत बिगड़ने से पदयात्रा रुकी थी
  • पदयात्रा मार्ग में पड़ने वाली कालोनियों में शोर को लेकर विरोध हुआ था
  • स्थानीय दुकानदारों ने कालोनीवालों को सामान देना बंद किया
  • बाद में क्षमा याचना और निवेदन के बाद पदयात्रा दोबारा शुरू हुई थी

🚗 क्या आगे भी जारी रहेगा यही क्रम?

सूत्रों के अनुसार:

  • जब तक स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता, महाराज पदयात्रा नहीं निकालेंगे
  • वे कार से ही आश्रम जाकर धार्मिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं
  • श्रद्धालुओं से धैर्य रखने और प्रार्थना करने की अपील की गई है
- Advertisement -
Latest News

कोरबा : नाबालिग हिंदू लड़की से अनाचार, लव जिहाद का आरोप — आरोपी युवक गिरफ्तार

कोरबा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर इलाके में एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ अनाचार...

More Articles Like This