Friday, April 25, 2025

एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की संदिग्ध मौत: नहर में डूबी कार से मिली लाश, दोस्तों पर शक की सुई

Must Read

दोस्तों के साथ घूमने निकली थी, हादसे का दावा—पर क्या है सच्चाई?

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में एक 21 वर्षीय एयर इंडिया एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की सड़क हादसे में संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है। यह घटना गुरुवार देर रात को हुई, जब हर्षिता अपने दो दोस्तों जय और सुजल के साथ कार से घूमने निकली थीं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार को गाय को बचाने के प्रयास में जय ने नहर में गिरा दिया, लेकिन पुलिस को मामले में सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि कुछ और भी संदेहास्पद लग रहा है।एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की संदिग्ध मौत

कार नहर में गिरी, हर्षिता ब्रेन डेड पाई गई

घटना के अनुसार, कोलार नहर में गिरने के बाद हर्षिता को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार सुबह डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, हर्षिता ब्रेन डेड हो चुकी थीं, जबकि कार चला रहा जय और दोस्त सुजल को सिर्फ मामूली चोटें आईं।एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की संदिग्ध मौत

पिता को दोस्त ने दी जानकारी, बेटी ने पहले ही किया था भोपाल आने का मैसेज

हर्षिता के पिता प्रदीप शर्मा को उनकी बेटी की दोस्त शिवानी ने फोन कर दुर्घटना और अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी। हर्षिता ने एक दिन पहले ही अपने भाई को मैसेज कर शुक्रवार को भोपाल आने की बात कही थी, लेकिन वो अचानक गुरुवार को ही पहुंच गईं और मिनाल रेसीडेंसी के पास एक होटल में ठहरी थीं।एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की संदिग्ध मौत

दोस्तों की प्रोफाइल: एमबीए स्टूडेंट्स, और सवालों से घिरी कहानी

पुलिस को दी जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्त जय और सुजल एमबीए छात्र हैं। दावा है कि हर्षिता ने ही दोनों को मिलने बुलाया था और फिर घूमने निकल गईं। कार जय चला रहा था, जिसके खिलाफ अब लापरवाही से वाहन चलाने की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है।एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की संदिग्ध मौत

❓ पुलिस जांच के सवाल: क्या सिर्फ हादसा था या कोई और राज?

पुलिस फिलहाल इस केस की हर एंगल से जांच कर रही है। क्या यह महज एक रोड एक्सीडेंट है या इसके पीछे कोई साजिश या असामान्य परिस्थितियां भी छुपी हैं?
CCTV फुटेजमोबाइल लोकेशन और होटल रजिस्ट्रेशन जैसी जानकारियों को खंगाला जा रहा है।एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की संदिग्ध मौत

🙏 कौन थीं हर्षिता शर्मा?

  • उम्र: 21 वर्ष
  • पेशा: एयर इंडिया में एयर होस्टेस
  • मूल निवासी: मध्यप्रदेश
  • स्वभाव: खुशमिजाज, महत्वाकांक्षी
  • भोपाल में दोस्तों से मिलने आई थीं
- Advertisement -
Latest News

आग लगने पर क्या करें, न्यू ऐरा के छात्रों ने जाना

कोरबा। कोरबा सेंट्रल एवं जेसीरेट विंग के संयुक्त तत्वावधान में 22 अप्रैल को न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, रामपुर में...

More Articles Like This