बालोद: जिले से एक दिल दहला देने वाली दोहरी दुखद घटना सामने आई है, जिसमें पहले 12 वर्षीय बच्ची की कुएं में डूबने से मौत हो गई और फिर शोक में शामिल होने आए उसके मामा की भी तालाब में डूबने से जान चली गई। यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल पैदा कर गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 16 अप्रैल को योगिता साहू (12) अपने घर की बाड़ी में बने कुएं से पानी निकाल रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची की मौत से परिवार में मातम पसर गया।
भांजी की अंतिम यात्रा और तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए ग्राम कठिया निवासी मामा तोमेश्वर साहू (30) खल्लारी गांव, गुंडरदेही पहुंचे थे। रविवार सुबह नहाने के लिए वे तालाब में उतरे, लेकिन दुर्भाग्यवश वहीं डूब गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गुंडरदेही पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।
इस हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है। एक ही परिवार में दो-दो मौतों से हर कोई स्तब्ध है।