कोरबा,स्वर्गीय डॉ. बंसीलाल महतो की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट का शानदार अनुभव मिला। शानदार प्रदर्शन करते हुए स्ट्राइकिंग ईगल्स और डी.वी. प्रोजेक्ट्स ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
पहला क्वार्टर फाइनल: स्ट्राइकिंग ईगल्स बनाम कृष्णु वॉरियर्स
इस मुकाबले में स्ट्राइकिंग ईगल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। कृष्णु वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 86 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्ट्राइकिंग ईगल्स ने 8 ओवर में 5 विकेट पर यह लक्ष्य हासिल कर मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया।

मैन ऑफ द मैच सोनू यादव रहे, जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से मैच का रुख मोड़ दिया और टीम की जीत सुनिश्चित की।
दूसरा क्वार्टर फाइनल: डी.वी. प्रोजेक्ट्स बनाम आरसीसी 11
दूसरे मुकाबले में डी.वी. प्रोजेक्ट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आरसीसी की टीम मजबूत शुरुआत नहीं कर सकी और 10 ओवर में 7 विकेट पर केवल 55 रन बना सकी। जवाब में डी.वी. प्रोजेक्ट्स की टीम ने मात्र 3.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की।
धीरज शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार योगदान दिया।

विशेष अतिथियों ने बढ़ाया आयोजन का सम्मान
मुकाबलों के दौरान संतोष देवांगन, मनोज मिश्रा एवं मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों की प्रशंसा की और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

खेल के साथ स्मृति का समर्पण
यह टूर्नामेंट केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि स्व. डॉ. बंसीलाल महतो को खेल के माध्यम से श्रद्धांजलि देने का एक प्रेरक मंच है। सेमीफाइनल की ओर बढ़ती टीमों को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है।

आगामी सेमीफाइनल मुकाबलों में और अधिक रोमांच और जोश की उम्मीद की जा रही है।