दर्री के cseb पश्चिम क्षेत्र से 3 फरवरी से लापता तीन युवकों में से दो युवक सागर व बजरंग का शव हसदेव डुबान क्षेत्र से बरामद कर लिया गया, SDRF की टीम ने मछुआरों की मदद से नाव में रेस्क्यू कर गुरुवार रात 9 बजे तीसरे युवक आशुतोष का शव भी निकाल लिया गया है. शाम 5 बजे तक रेस्क्यू चलने के बाद भी तीसरे युवक आशुतोष का कोई पता नहीं चलने पर रेस्क्यू रोक दिया गया,
रात तकरीबन 8 बजे दर्री डेम के किनारे किसी मछुआरे ने पानी में शव देखा तो इसकी सूचना आसपास लोगों सहित पुलिस को दी गई, जिसके बाद SDRF की टीम ने मछुआरों की मदद से नाव के सहारे तीसरे युवक आशुतोष के शव को रात 9 बजे नदी से निकाल लिया, रात होने की वजह से शव को cseb के विभागीय अस्पताल के मॉर्चुरी में शव को रखा गया है कल सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा.