Friday, April 25, 2025

Bigg Boss 17 की इस कंटेस्टेंट को भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी, खुलासा करते हुए कहा- मैं काफी दिन परेशान थी …

Must Read

‘बिग बॉस 17’  में आई वकील साहिबा सना रईस खान  ने हाल ही में अपने साथ हुई एक शॉकिंग घटना का खुलासा किया है. अपने पेशे की चुनौतियों से डट कर मुकाबला करने की कहानी बताई. ये भी बताया कि कैसे वो अपने वकालत के पेशे और जिंदगी में सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ती हैं. सना का नाम आर्यन खान केस से भी जुड़ा था.

सना रईस खान  अपने जिंदगी और प्रोफेशन को लेकर वह काफी क्लियर रही हैं. उन्होंने कहा कि ‘मैं काम को उसकी अहमियत और जरूरत के हिसाब से प्राथमिकता देती हूं. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे एक बार उन्हें धमकी मिली थी और वो स्थिति बहुत ही खतरनाक हो गई थी.

फिर उन्होंने उस परिस्थिति को कैसे संभाला था. इस बारे में सना रईस खान  ने बता कि ‘हरियाणा एनकाउंटर केस में अपनी मुवक्किल दिव्या पाहुजा के लिए लड़ते समय मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. खैर मैंने उसे जमानत दिलाई लेकिन फिर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना की वजह से मैं काफी दिनों तक परेशान थी. दरअसल, मेरे पेशे में बहुत जोखिम है, जहां लोगों की जान दांव पर लगी होती है. मैं सोशल जस्टिस में विश्वास रखती हूं जानती हूं कि हरएक केस के साथ लोगों की जिंदगी और मौत जुड़ी होती है.

सना रईस खान  ने कहा ‘मैं पहले एक वकील थी, लेकिन ‘बिग बॉस’ ने मुझे पूरे भारत में पहचान दिलाई और अब देश की आम जनता सनसनीखेज और हाई-प्रोफाइल मामलों को लेकर मेरे केस के बारे में जानती है. ‘बिग बॉस 17’ के बाद ‘इंद्राणी नेटफ्लिक्स डॉक्यू’ सीरीज ने मुझे इंटरनेशनल पहचान दिलाई.’ यह देश का सबसे बड़ा मर्डर केस था, जिसे सीरीज ने जाहिर किया.

बता दें कि सना रईस खान  ने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है. उन्हेंने कहा ‘मुझे हमेशा से खेल का शौक रहा है और जल्द ही एक नए स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट की घोषणा होगी.’

- Advertisement -
Latest News

स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए प्रेस क्लब परिवार बधाई का पात्र: नरेंद्र देवांगन

0 स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर0 दूसरे क्वार्टर फाइनल में मेयर इलेवन और सीएसईबी...

More Articles Like This