रायपुर। शोले के जेलर असरानी आज कोरबा रायपुर पहुंच गये है। एयरपोर्ट पर उनका आत्मीय अभिवादन किया गया
बता दें कि आज ग्राम खरहरकुड़ा मड़वारानी में सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल का 9वां स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन 19 अप्रैल 2025 होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने हास्य कलाकार असरानी पहली बार आ रहे कोरबा आ रहे है।अपनी कला के माध्यम से करोड़ों लोगों को हंसाने वाले एवं नीरस जीवन में खुशी घोलने वाले बॉलीवूड के मंझे हुए हास्य अभिनेता असरानी पहली बार 19 अप्रैल को कोरबा के मड़वारानी, खरहरकुड़ा में स्थित छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ सीबीएसई विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लॉयन पब्लिक स्कूल के 9वें स्थापना दिवस समारोह के भव्य आयोजन का साक्षी बनने आ रहे हैं। कोरबा में उनके आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है और लोग उन्हें सुनने के लिए बेताब दिख रहे है।