रायपुर। राज्य सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। गृह विभाग द्वारा जारी इस सूची में वरिष्ठ और मध्य स्तर के अधिकारियों के नाम शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह कदम प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रशासनिक कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

