कोरबा जिला जेल में बंद चार विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं। ये चारों आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद थे। इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, इन कैदियों ने गाय के कफ़न-दफ़न का बहाना बनाकर जेल की पिछली दीवार तक पहुँचने का मौका ढूंढा। योजना के तहत, उन्होंने 25 फ़ीट ऊँची दीवार को फांदकर फ़रार होने में सफलता हासिल की। घटना के वक्त जेल परिसर की बत्तियाँ बंद थीं, जिसका फ़ायदा उठाकर वे भाग निकले।

यह पूरी घटना जेल के सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जेल प्रशासन और फ़ॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँच गई। फ़रार हुए आरोपियों की पहचान और तलाशी के लिए पूरे ज़िले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी पुलिस थानों और चेक पोस्टों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना से जेल प्रशासन की लापरवाही साफ़ उजागर होती है।
