कोरबा। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई है। यहां आस-पास के इलाके को बेरिकेट लगाकर घेरने के साथ आवागमन भी रोका जा रहा है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में की जा रही छापामारी का कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर ED के समर्थन में भाजयुमो द्वारा देश भर में जिला कांग्रेस कार्यालय मुख्यालय में प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला फूंके जाने का कार्यक्रम आज चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय टीपी नगर के समक्ष प्रदर्शन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा कांग्रेस कार्यालय की सुरक्षा में यह घेराबंदी की गई है। यहां राजपत्रित पुलिस अधिकारियों से लेकर थाना व चौकी प्रभारी व बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।