Thursday, April 24, 2025

Korba Breaking : रेत खनन पर माइनिंग अफसर का प्रहार.. रेत तस्करो में हड़कंप,उरगा बेरियर में मचा रहे हंगामा…देखे विडिओ

Must Read

कोरबा। बरबसपुर हसदेव नदी से हो रहे रेत खनन पर माइनिंग अफसर ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। माइनिंग के टीम की कार्रवाई के बाद रेत तस्करो ने उरगा बेरियर में हंगामा मचाना शुरू कर दिया है।

बता दें कि सत्ता के संरक्षण में चल रहे रेत तस्करी पर दबंग माइनिंग अफसर ने प्रहार किया है। सूत्रधार की माने तो सहायक खनिज अधिकारी उत्तम खूंटे ने अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए खुद कमान संभाली और तीन हाइवा औऱ 5 ट्रिपर को पकड़कर उरगा बेरियर में खड़ा कराया है। शहर के चर्चित रेत तस्करो की गाड़ी जब्त होने की खबर के बाद संगठित गिरोह ने उरगा बेरियर जाकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

ट्रैक्टर की रॉयल्टी से कर रहे थे परिवहन

सूत्रों की माने तो पकड़े गए हाइवा औऱ ट्रिपर में ट्रैक्टर की रॉयल्टी से रेत परिवहन कर रहे थे। जिसकी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। उच्च अफसरो के निर्देश पर आज सुबह -सुबह कार्रवाई की गई है। माइनिंग टीम के ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले के रेत तस्करो में खलबली मच गई है।

लैंको में चला रेत सप्लाई का खेल

सत्ता के संरक्षण में चल रहे रेत सप्लाई का खेल लैंको की वजह से फल फूल रहा है। लैंको पॉवर को अडानी के अधिग्रहण के बाद बंद पड़े कामो को रफ्तार देने का काम शुरू हुआ। जिसका फायदा रेत तस्कर दोनों हाथों से उठा रहे है। सूत्र बताते है कि रेत तस्कर मड़वारानी के पास झिंका से भी नदी का सीना चीरकर रेत खनन कर लैंको में खपा रहे है।

- Advertisement -
Latest News

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज...

More Articles Like This