कोरबा लंबी समय से मिल रही शिकायतों के बाद कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (IPS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बांगो थाना प्रभारी उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों पर लापरवाही और जनता की शिकायतों की अनदेखी के गंभीर आरोप लगे हैं। एक ही थाने के दो अफसरों पर कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अब बांगो थाना प्रभारी का जिम्मा दुर्गेश वर्मा को सौंपा गया है।