JB News Korba | रिपोर्टर – Manish Jaiswal
कोरबा। लंबे समय से ट्रेन सेवा बंद होने के कारण परेशान कोरबा की जनता के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गेवरा से रायपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन सेवा को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है, जो कोरोना काल में बंद कर दी गई थी। इस ट्रेन के फिर से पटरी पर लौटने से कोरबा सहित आसपास के क्षेत्रों में खुशियों की लहर दौड़ गई है।
कोरबा के लोगों को रायपुर आने-जाने में लगातार भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसी को लेकर कोरबा की जागरूक जनता ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज रेलवे प्रशासन तक पहुंचाई, जिसका सकारात्मक असर यह हुआ कि रेलवे को जनता की मांग मानते हुए ट्रेन सेवा बहाल करनी पड़ी।
अब गेवरा से चलने वाली रायपुर मेमू ट्रेन हर सुबह 7:00 बजे रवाना होगी, जो कोरबा, बिलासपुर होते हुए सीधे रायपुर तक जाएगी। इससे न केवल स्थानीय यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि बाहर से कोरबा आने वाले लोगों को भी यात्रा में सहूलियत होगी।
जनता की एकता, संयम और शांतिपूर्ण विरोध का यह अनूठा उदाहरण है कि कैसे लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाकर सकारात्मक परिणाम लाया जा सकता है। कोरबा की जनता ने यह साबित कर दिया कि अगर इरादे नेक हों, तो बदलाव संभव है।
JB News कोरबा की ओर से कोरबा वासियों को इस ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई।
✍️ – मनीष जायसवाल, JB News Korba